बिहार में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. राज्य के अधिकरतर हिस्सों में घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
राज्य में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी
पटना, दरभंगा समेत कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए चेतावनी जारी की है. अगले दो से तीन दिनों तक बिहार के अधिकतर इलाकों में शीत दिवस और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
बिहार के कई जिलों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है. पश्चिमी हिमालय में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव से राज्य में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 29 जनवरी तक भीषण ठंड पड़ने के आसार हैं.
कोहरे से रेल और हवाई यातायात प्रभावित
बिहार में कोहरे की वजह से ट्रेन और उड़ानों पर भी असर पड़ रहा है. खराब मौसम के चलते कई उड़ाने रद्द कर दी गई. वहीं ट्रेनों का भी यही हाल है, अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
पटना का मौसम
IMD के अनुसार, पटना में न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 