scorecardresearch
 

बिहार: जीतन राम मांझी की बहू दीपा लड़ेंगीं उपचुनाव, इमामगंज सीट से बनाई गईं प्रत्याशी

बिहार के इमामगंज विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी को पार्टी का सिंबल सौंप दिया है. 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जहां यह सीट मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

Advertisement
X
जीतन राम मांझी, दीपा मांझी
जीतन राम मांझी, दीपा मांझी

बिहार के गया में इमामगंज सीट पर केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने उन्हें पार्टी का सिंबल भी दे दिया है. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. अगले महीने की 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में एनडीए की तरफ से इमामगंज सीट जीतन राम मांझी के खाते में गई है. इस सीट पर उनके परिवार के तीन लोग चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन दीपा के नाम पर मुहर लगी.

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं और इमामगंज की सीट मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिस पर एचएएम ने दावा पेश किया था. एचएएम पार्टी के लिए इस सीट से उम्मीदवार चुनना किसी चुनौती से कम नहीं था.

यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का दावा- उपचुनाव में इमामगंज से जीतेगी HAM, बेलागंज में होगा उलटफेर

बेटी और बहू दोनों का चल रहा था नाम

इस सीट से जीतन राम मांझी की बेटी और बहू के नामों पर विचार किया गया था, लेकिन आखिरकार बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, कम से कम परिवार के तीन सदस्य इमामगंज सीट से चुनाव लड़ने के मूड में थे और इसे "परिवार की सीट" कहा जा रहा था.

Advertisement

इन संभावित उम्मीदवारों में उनके छोटे बेटे प्रवीण मांझी, दामाद देवेंद्र मांझी, और बहू दीपा संतोष मांझी शामिल थे. ये तीनों सदस्य अपने क्षेत्रों में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं और पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं.

गया में जिसा परिषद रह चुकी हैं दीपा

दीपा, नीतीश कुमार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं, और वह इस सीट के लिए मजबूत दावेदार मानी गईं. वह गया जिले की जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति में भी सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार: प्रशांत किशोर की जन सुराज ने बेलागंज और इमामगंज सीट पर उतारे उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट

इसी बीच, देवेंद्र ने पिछले विधानसभा चुनावों में जहानाबाद जिले की मखदूमपुर सीट से मुकाबला किया था, लेकिन उन्हें राजद उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था. प्रवीण ने भी स्थानीय नागरिक निकाय चुनाव लड़ा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement