scorecardresearch
 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बिहार में होगी एंट्री, कई सभाओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार में प्रवेश करेगी. कांग्रेस नेता अपनी यात्रा के दौरान बिहार के सीमांचल जिलों में कई रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनके यात्रा फिर से पश्चिम बंगाल में एंट्री करेगी.

Advertisement
X
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों को संबोधित करते राहुल गांधी.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में लोगों को संबोधित करते राहुल गांधी.

मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल होते हुए मुस्लिम बहुल इलाके बिहार के किशनगंज पहुंचेगी. जो कांग्रेस का गढ़ भी कहा जाता है.

ऐसे होगा कांग्रेस नेता का कार्यक्रम

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के अनुसार, राहुल गांधी किशनगंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद मंगलवार को सीमांचल जिले पूर्णिया में एक बड़ी रैली और एक दिन बाद कटिहार में भी  रैली को संबोधित करेंगे और इसके बाद गुरुवार को अररिया जिले के रास्ते पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे. इसके बाद यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से एंट्री करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी.

रैली में शामिल हो सकते हैं सहयोगी दल

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, बिहार में महागठबंधन के सहयोगी राजनीतिक दल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को पूर्णिया की रैली में आमंत्रित किया गया है.

कांग्रेस नेता के अनुसार, जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी पूर्णिया रैली में आमंत्रित किया गया था, लेकिन अब उन्हें महागठबंधन से अपना नाता तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए हैं. वहीं, राहुल गांधी 2020 के विधानसभा चुनाव अभियान के बाद यह पहली बिहार की यात्रा पर आ रहे हैं.

Advertisement

बदले बिहार की राजनीति के समीकरण

राहुल गांधी की यात्रा बिहार में ऐसे वक्त में बिहार में प्रवेश कर रही है, जब बिहार की राजनीति के समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. कभी इंडिया ब्लॉक के सहयोगी रहे नीतीश कुमार पाला बदलकर एनडीए के साथ चले गए हैं. नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अपना नाता तोड़ते हुए कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी और कहा था कि इस्तीफा देने की नौबत इसलिए आई क्योंकि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था.  

15 राज्यों से गुजरेगी राहुल की यात्रा

आपको बता दें कि 14 जनवरी, 2024 से मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है. ये यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 20 या 21 मार्च को मुंबई में खत्म होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement