scorecardresearch
 

जरूरी होगा बच्चों के लिए हेलमेट, तय होगी स्पीड लिमिट, लागू होंगे ये नियम

सड़क पर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार कुछ कड़े नियम बनाने जा रही है. कार में बच्चों की सेफ्टी के लिए जहां पहले से कई नियम हैं, वहीं अब 2-व्हीलर्स के लिए भी इन्हें लाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Advertisement
X
बच्चों के लिए जरूरी होगा हेलमेट पहनना (Representative Photo : Studds)
बच्चों के लिए जरूरी होगा हेलमेट पहनना (Representative Photo : Studds)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चों के साथ सफर के लिए तय होगी स्पीड लिमिट
  • पीछे बैठने वाले बच्चों को पहनाना होगा सेफ्टी हार्नेस
  • 4 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए प्रस्तावित नियम

कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए कई उपाय पहले से होते हैं. लेकिन अब केंद्र सरकार बहुत जल्द 2-व्हीलर्स से जुड़े ऐसे सुरक्षा नियम बनाने जा रही है जो देश के भविष्य यानी कि बच्चों की सड़क पर सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा. 

बच्चों के लिए हेलमेट होगा अनिवार्य

महिलाओं के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के बाद सरकार अब 2-व्हीलर पर पीछे बैठे बच्चों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य करने जा रही है. केंद्र सरकार ने इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम-1989 में नियमों को संशोधित करने का प्रस्ताव रखा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नियमों का एक मसौदा आम लोगों की राय जानने के लिए जारी किया है. एक बार अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो ये नियम लागू हो जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि ये नियम 2022 के अंत तक लागू हो जाएंगे. 

बच्चों के लिए हेलमेट पहनने का नियम अनिवार्य होने के बाद यदि किसी 2-व्हीलर पर पीछे 9 महीने से लेकर 4 साल तक का बच्चा भी सवारी कर रहा है तो उस बच्चे को एक क्रैश हेलमेट या साइकिल के साथ पहने जाने वाला हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. इस हेलमेट के मानक सरकार तय करेगी.

Advertisement

40 की स्पीड पर चलानी होगी गाड़ी

अगर आप बच्चे के साथ 2-व्हीलर की सवारी कर रहे हैं तो स्पीड लिमिट का भी ध्यान रखना होगा. इस स्थिति में आपकी बाइक या स्कूटर की लिमिट 40 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं हो सकती. प्रस्तावित नियमों के मुताबिक इसका उल्लंघन करने पर आपको 1,000 रुपये का फाइन देना होगा, साथ ही तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त हो सकता है.

बच्चों को पहनाना होगा ‘सेफ्टी हार्नेस’

इतना ही नहीं सरकार ने बच्चों के लिए 2-व्हीलर पर सेफ्टी हार्नेस को भी अनिवार्य करने का प्रस्ताव किया है. सेफ्टी हार्नेस एक एडजस्टेबल जैकेट की तरह होता है, जिसमें स्ट्रैप होती हैं और ये बच्चों को ड्राइवर से जोड़ देती हैं. इसके लिए मानक भारतीय मानक ब्यूरो तय करेगा, क्योंकि इन सेफ्टी हार्नेस का वजन में हल्का, वाटरप्रूफ और टिकाऊ होना जरूरी है. ये 30 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement