‘बुलेट’ जैसी दमदार बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की सेल में जबरदस्त उछाल देखा गया है. दिसंबर 2021 में कंपनी की सेल नवंबर के मुकाबले बढ़ी है. कंपनी के कई मॉडल के दीवाने देश-विदेश में हैं जिनमें Classic 350, Meteor 350 और Himalayan शामिल हैं.
बढ़ी Royal Enfield की मांग
दिसंबर 2021 में Royal Enfield की मांग सिर्फ घरेलू बाजार में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी बढ़ी है. दिसंबर में कंपनी ने कुल 73,739 मोटरसाइकिल बेची हैं. इसमें 65,187 मोटरसाइकिल की बिक्री घरेलू बाजार में हुई है. जबकि 8,552 यूनिट का निर्यात किया गया. जबकि नवंबर 2021 में कंपनी की डोमेस्टिक सेल 44,830 यूनिट थी. वहीं दिसंबर 2020 में ये आंकड़ा 65,492 यूनिट का था.
बीते कुछ महीनों से इंडियन मार्केट में कंपनी की सेल खराब रही है. अक्टूबर 2021 में फेस्टिव सीजन के बावजूद कंपनी की सेल 40,611 यूनिट, सितंबर में 27,233 यूनिट, अगस्त में 39,070 यूनिट थी. कंपनी ने 65,000 यूनिट से ज्यादा की आखिरी सेल फरवरी 2021 में की थी, उसके बाद से इसकी सेल लगातार गिरी है.
350cc से ऊपर के मॉडल की बिक्री बढ़ी
दिसंबर 2021 में कंपनी के 350cc से ऊपर के मॉडल की बिक्री में बढ़त दर्ज की गई है. इस सेगमेंट में कंपनी की 11,196 बाइक बिकी हैं, जो दिसंबर 2020 में 5,415 यूनिट थीं. इस तरह इसमें 106.76% की ग्रोथ दर्ज की गई है. जबकि नवंबर 2021 की 8,308 यूनिट की तुलना में ये बिक्री 34.76% बढ़ी है.
ये भी पढ़ें: