scorecardresearch
 

Bajaj का धमाका! लॉन्च किया 'Chetak 35' सीरीज का सबसे सस्ता स्कूटर, कीमत 20 हजार कम

Bajaj Chetak 3503: बजाज ऑटो ने चेतक 35 सीरीज में तीसरे और सबसे किफायती वेरिएंट को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस सीरीज में पहले से ही दो स्कूटर 3501 और 3502 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
Bajaj Chetak 3503
Bajaj Chetak 3503

Bajaj Chetak 3503 Launched: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के नए किफायती वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने 'Chetak 35' सीरीज के सबसे सस्ते वेरिएंट 'Chetak 3503' को मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस सीरीज में पहले से ही दो स्कूटर 3501 और 3502 बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 

20,000 रुपये सस्ता है स्कूटर:

बता दें कि, पिछले साल दिसंबर में बजाज ऑटो ने  चेतक 35 सीरीज के दो मॉडलों 3501 और 3502 को बाजार में लॉन्च किया था. जिनकी कीमत क्रमश: 1,29,743 रुपये और 1,22,499 रुपये है. ये नया Chetak 3503 वेरिएंट मार्केट में पिछले दो मॉडलों के नीचे पोजिशन करेगा. यह चेतक 3501 वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये सस्ता है.

Bajaj Chetak 3503

नए स्कूटर में क्या है ख़ास:

इसमें नया चेसिस लेकिन पहले जैसा ही बैटरी-सेटअप दिया गया है जो महंगे मॉडलों में मिलता है. लेकिन इसमें कुछ फीचर्स को कम किया गया है जो इसे किफायती बनाने में मदद करते हैं. बजाज ऑटो ने चेतक के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस नए 'Chetak 3503' सीरीज को अपडेट कर दिया है. लुक और डिज़ाइन के मामले में इस एंट्री लेवल स्कूटर में कोई भी अंतर कर पाना थोड़ा मुश्किल है. चूंकि इसमें उसी चेसिस का इस्तेमाल किया गया है जो हायर वेरिएंट में मिलता है इसलिए इस किफायती स्कूटर में भी आपको 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है. 

Advertisement

'Chetak 35' सीरीज के वेरिएंट और कीमत:

वेरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम)
चेतक 3503 1,09,500 रुपये
चेतक 3502 1,22,499 रुपये
चेतक 3501 1,29,743 रुपये

बैटरी पैक और रेंज:

Chetak 3503 में कंपनी ने 3.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 155 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है. हालांकि कंपनी ने इसके टॉप-स्पीड को थोड़ा कम करते हुए 63 किमी प्रतिघंटा कर दिया है. इसके अलावा स्कूटर में कुछ जरूरी और बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जो इसे किफायती बनाने के साथ-साथ स्मार्ट भी बनाते हैं.

Bajaj Chetak 3503

मिलते हैं ये फीचर्स:

चेतक 3503 में बेसिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. चार्जिंग का समय लंबा है (बैटरी को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 3 घंटे और 25 मिनट लगते हैं. जबकि अन्य चेतक 35 मॉडल में 3 घंटे का समय लगता है. इसमें सीक्वेंशियल इंडिकेटर नहीं हैं, और इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए जा रहे हैं. इस सीरीज के अन्तर्गत आने वाले अन्य दो मॉडलों में डिस्क ब्रेक दिया जाता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन नहीं दिया गया है.

कंपनी ने इस स्कूटर मे भी दो राइडिंग मोड्स दिए हैं. जिसमें (इको और स्पोर्ट्स) मोड शामिल हैं. इसके अलावा हिल-होल्ड असिस्ट और फुल मेटल बॉडी इस स्कूटर की ख़ास बात है. चेतक 3503 कुल चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैट ग्रे कलर शामिल है. 
बुकिंग और डिलीवरी:

Advertisement
Bajaj Chetak 3503 Price

कंपनी ने इस नए स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है. 

ये है सबसे सस्ता चेतक:

बता दें कि, जो मॉडल पेश किया गया है वो 'Chetak 35' सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है न कि ओवरऑल चेतक ब्रांड का. इसके अलावा कंपनी 'Chetak 29' सीरीज की भी बिक्री करती है. जिसमें आने वाला चेतक 2903 सबसे किफायती मॉडल है और उसकी शुरुआती कीमत 98,498 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस स्कूटर में सबसे छोटा 2.9kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 123 किमी की रेंज देता है.
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement