अशोक शर्मा ने पत्रकारिता में करियर की शुरुआत दैनिक नई भोपाल से की, करीब दो साल न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया में दतिया संवाददाता के रूप में काम किया. 2003 में ETV मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ में दतिया रिपोर्टर के रूप में कार्य किया. 16 साल से अधिक समय तक ETV में कार्य करने के बाद 2019 में आजतक से जुड़कर कार्य कर रहे हैं.