scorecardresearch
 
Advertisement

UP की तरह बिहार में भी थर-थर कांपेंगे माफिया, नीतीश कुमार ने चली YOGI वाली चाल!

UP की तरह बिहार में भी थर-थर कांपेंगे माफिया, नीतीश कुमार ने चली YOGI वाली चाल!

बिहार में जिलाधिकारी से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक की ताकत बढ़ गई है. डीएम किसी अपराधी को राज्य से बाहर निकालने का आदेश भी जारी कर सकते हैं. इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी को गैंगस्टरों की तलाशी का अधिकार भी मिल गया. आम आदमी को लेकर भी इस कानून में कुछ है और वह यह कि निजी सीसीटीवी लगा रखा है तो 30 दिनों का वीडियो सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा.

Advertisement
Advertisement