पुतिन और शी जिनपिंग बनेंगे शांतिदूत! इजरायल-ईरान जंग में मध्यस्थता का दिया ऑफर

इजरायल और ईरान की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि बीते कुछ दिनों से राष्ट्रपति पुतिन ने कई वैश्विक नेताओं से फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की है. उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लेकर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. रूस जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता करने के लिए भी तैयार है. 

Advertisement
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

इजरायल और ईरान के बीच पांच दिनों से जंग जारी है. दोनों देश एक-दूसरे के शहरों पर लगातार मिसाइलें बरसा रहे हैं. इससे मिडिल ईस्ट में व्यापक तनाव है. इस बीच रूस और चीन ने मौजूदा स्थिति को सुलझाने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है. 

इजरायल और ईरान की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि बीते कुछ दिनों से राष्ट्रपति पुतिन ने कई वैश्विक नेताओं से फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत की है. पुतिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से लेकर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की.

Advertisement

पेस्कोव ने कहा  कि रूस जरूरत पड़ने पर मध्यस्थता करने के लिए भी तैयार है ताकि मौजूदा स्थिति को सुलझाया जा सके और मिडिल ईस्ट में शांति बहाली की कोशिश की जा सके.

उन्होंने कहा कि हमारे सभी विभाग मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं. हमने नेतन्याहू का बयान सुना और पढ़ा है. क्षेत्र में इस तरह की खतरनाक स्थिति पैदा करने वाली गतिविधियों की हम पुरजोर निंदा करते हैं. 

वहीं, सिर्फ रूस ही नहीं चीन ने भी इजरायल और ईरान जंग में मध्यस्थता की इच्छा जताई है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस वीकेंड पर इजरायल के विदेश मंत्री से फोन पर बात की थी. उन्होंने इजरायल और ईरान दोनों से बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को सुलझाने का अनुरोध किया था. मौजूदा ईरान-इजरायल संघर्ष को सुलझाने में चीन अपनी भूमिका निभाता रहेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से राजनीतिक और डिप्लोमैटिक माध्यमों के जरिए ईरान के परमाणु मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करता है. चीन संबंधित पक्षों के साथ कम्युनिकेशन और समन्वय जारी रखेगा और अपनी निर्णायक भूमिका निभाएगा. हम जरूरत पड़ने पर इस समाधान को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement