पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स, वीडियो आया सामने

अली का दूध से नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में, वह असमिया में कहते सुनाई दे रहे हैं, "आज से मैं आज़ाद हूं" वीडियो में अली के नहाते हुए सामने दूध से भरी चार बाल्टियां रखी दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Husband bathed with 40 liters of milk after divorce Husband bathed with 40 liters of milk after divorce

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

असम में एक आदमी ने अपनी ज़िंदगी के सबसे खुशी भरे मौके का जश्न पार्टी करके नहीं, बल्कि दूध से नहाकर मनाया. दरअसल, वह अपनी पत्नी से काफी परेशान था, जब उसे तलाक मिला तो वे काफी खुश हो गया. माणिक अली नामक व्यक्ति अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग होने के बाद खुश था, क्योंकि उसकी पत्नी पहले भी दो बार भाग चुकी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अली का दूध से नहाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में, वह असमिया में कहते सुनाई दे रहे हैं, "आज से मैं आज़ाद हूं" वीडियो में अली के नहाते हुए सामने दूध से भरी चार बाल्टियां रखी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कहा, "वह अपने प्रेमी के साथ पहले भी दो बार भाग चुकी है. मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा. वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुन सकते हैं कि  मेरे वकील ने मुझे कल बताया कि तलाक फाइनल हो गया है. इसलिए, आज मैं अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए दूध से नहा रहा हूं. 

'हरियाणा में तलाक पार्टी'

रिपोर्ट के अनुसार, अली ने 40 लीटर दूध से स्नान किया है.  इसी तरह की एक घटना में , हरियाणा के एक व्यक्ति ने पिछले साल एक भव्य तलाक पार्टी दी थी जो तेज़ी से वायरल हुई और सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छिड़ गई. हरियाणा के रहने वाले मंजीत ने 2020 में कोमल से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी 2024 में तलाक के साथ समाप्त हो गई और मंजीत ने इस अवसर को एक भव्य समारोह के साथ मनाने का फैसला किया. 

Advertisement

पार्टी में, मंजीत और कोमल की शादी की तस्वीर के साथ-साथ उनकी शादी और तलाक की तारीखों वाला एक पोस्टर लगाया गया था. इस अनोखे मौके के लिए कई केक भी रखे गए थे, और मंजीत अपनी "आज़ादी" का जश्न मनाने के लिए जयकारों के बीच उन्हें काटते हुए दिखाई दिए. वहां एक पुतला भी था, जो कथित तौर पर मंजीत की पूर्व पत्नी का था, जिसके साथ उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं. मंजीत की तलाक पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement