India vs South Africa Centurion Test: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मंगलवार (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले पर बारिश का असर भी देखने को मिला है, जिसने पहले दिन भारतीय पारी को सिमटने से बचा लिया.
मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) जल्दी आउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर (31) और विराट कोहली (38) भी खास कमाल नहीं दिखा सके.
केएल राहुल ने फिफ्टी लगाकर टीम को संभाला
मगर छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और नाबाद 70 रन बनाकर भारतीय टीम को 200 के पार पहुंचाया. दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन एक तरफ राहुल डटे रहे. इस तरह सेंचुरियन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं.
अब मैच के दूसरे दिन केएल राहुल (70) और मोहम्मद सिराज (0) पारी को आगे बढ़ाने के लिए उतरेंगे. जबकि साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 5 विकेट झटके हैं. आइए जानते हैं भारतीय पारी के बिखरने के 5 बड़े कारण...
मैनेजमेंट को ओवरकास्ट कंडीशन का पता होना था
जब मैच से पहले सेंचुरियन में अच्छी खासी बारिश हो चुकी थी, तो ऐसी स्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट को ओवरकास्ट कंडीशन का अनुमान होना चाहिए था. उसी के हिसाब से उन्हें प्लान भी बनाना चाहिए था. मगर भारतीय टीम की बैटिंग के देखकर बिल्कुल भी नहीं लगा कि टीम मैनेजमेंट ने ओवरकास्ट कंडीशन को लेकर पहले से कोई तैयारी भी की होगी.
ओपनिंग जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करना था
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती. ऐसे में इस बार कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. मगर ऐसी अहम सीरीज में उन्हें कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए था. खासकर ओपनिंग में तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए था.
मगर रोहित ने ऐसा किया. उन्होंने ओपनर शुभमन गिल को नंबर-3 पर बैटिंग के लिए भेजा. जबकि खुद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में मोर्चा संभाला. यह एक्सपेरिमेंट उन पर पहली पारी में उलटा पड़ता नजर आया. रोहित (5), यशस्वी (17) और शुभमन (2) सस्ते में आउट हुए.
रोहित को पारी बनाना था, पुल शॉट नहीं खेलना था
सेंचुरियन टेस्ट मैच में कप्तान रोहित की भी एक लापरवाही देखने को मिली है. सभी को पता है कि सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है. यहां गति और उछाल दोनों शानदार मिलते हैं. ऐसे में रोहित को संभलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.
रोहित ने पारी के 5वें ओवर में ही पुल शॉट खेलने की गलती कर दी. उन्होंने यह शॉट भी घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के खिलाफ खेला. रबाडा की बॉल पर पुल शॉट खेलने की गलती करते हुए रोहित ने अपना विकेट गंवा दिया. यहीं से भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी.
गिल टेस्ट में खुद को साबित नहीं कर पा रहे
वनडे में धांसू प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल खुद को टेस्ट में साबित नहीं कर पा रहे हैं. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. मगर दूसरी ओर टेस्ट में गिल के बल्ले से आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में अहमदाबाद मैच में आया था.
इसके बाद उन्होंने 13, 18, 6, 10, 29* और 2 रन की पारियां ही खेली हैं. गिल ने अब तक 19 टेस्ट मैच की 34 पारियों में 31.23 के औसत से सिर्फ 968 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल ने 2 शतक और 4 फिफ्टी जमाई हैं.
केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजना
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच में एक और गलती की थी. शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को उन्होंने छठे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा. जबकि उन्हें श्रेयस अय्यर से ऊपर भेज सकते थे. यदि ऐसा होता तो शायद राहुल और विराट कोहली के बीच एक बड़ी पार्टनरशिप देखने को मिल सकती थी. हालांकि कोहली और श्रेयस ने 68 रनों की साझेदारी की थी.
aajtak.in