सीरियल ये है मोहब्बतें सीरियल के भल्ला हाउस में सैंटा पहुंचे हैं. इश्तिा रेड गाउन में क्रिसमस पार्टी का हिस्सा बने हैं और सैंटा के रंग में रंगे हैं रमन भल्ला. वहीं तारक मेहता का उलटा चश्मा सीरियल में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन की धूम मची है. पूरे गोकुल धाम में सैंटा गिफ्ट्स बांट रहे हैं और स्पेशल क्रिसमस गरबा भी किया जा रहा है.