पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन का ट्रायल भी जारी है. इस क्रम में बांग्लादेश ने चीन के सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड (Sinovac Biotech Ltd)को अपने देश में तीसरे चरण का ट्रायल करने की मंजूरी दे दी है. चीन में कोरोना के घटते मामलों की वजह से इस वैक्सीन का ट्रायल चीन से बाहर किया जा रहा है.
बांग्लादेश की राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति के एक सदस्य ने कहा कि सिनोवैक को चीन के बाहर वॉलंटियर्स की जरूरत है क्योंकि वहां पर कोरोना वायरस मामलों की संख्या घट गई है. ये ट्रायल अगले महीने इंटरनेशनल सेंटर फॉर डियरहील डिसीज रिसर्च, बांग्लादेश (ICDDR, B) द्वारा आयोजित की जाएगी.
बांग्लादेश की मेडिकल रिसर्च काउंसिल (BMRC) के निदेशक महमूद उज जहान ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया, 'हमने रिसर्च प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद ही इस ट्रायल की अनुमति दी है.'
महमूद उज जहान कहा, 'ICDDR, B द्वारा BMRC को दिया गया प्रोटोकॉल 4,200 वॉलंटियर्स पर लागू होगा. उनमें से आधे लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.'
ICDDR, B के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सात COVID-19 अस्पतालों में इसका ट्रायल किया जाएगा.
आपको बता दें कि रविवार तक बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 204,525 कंफर्म मामले थे जिनमें 2,618 लोगों की मौत हो चुकी है.
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर ये ट्रायल में कारगर साबित होती है तो उम्मीद है कि वैक्सीन देने में बांग्लादेश को प्राथमिकता दी जाएगी.
वहीं सिनोवैक बायोटेक ने कहा कि वो इस महीने ब्राजील में भी अपने संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत कर चुका है.