Advertisement

फैशन

ब्लैक डीपनेक गाउन में दिखा अवनीत कौर का ग्लैमरस अंदाज, फैंस की ठहरी निगाहें, देखें तस्वीरें

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • 1/7

टेलीविजन की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर अपनी एक्टिंग और डांस से ज्यादा अपने फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं. वो अपने स्टाइल और ग्लैमर्स लुक से हर बार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं. 

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)

  • 2/7

अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज से एक बार फिर इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. एक बार फिर इन फोटोज में फैंस को उनका बोल्ड लुक देखने को मिला है. अवनीत का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है.

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)

  • 3/7

अवनीत ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वो ब्लैक की कलर की ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस पहने हुए हैं, जिसका डीपनेक ड्रेस को ग्लैमरस बना टच दे रहा है. ब्लैक नेट की ड्रेस में एक्ट्रेस का फिगर जमकर फ्लॉन्ट हो रहा है. 

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)

Advertisement
  • 4/7

अवनीत ने जो फोटोज शेयर की है, उनको देखकर लग रहा है कि जैसे वो कैंडल लाइट डिनर की तस्वीरें हैं, जिसमें उनका ईवनिंग गाउन हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, इस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ उन्होंने मरून कलर का फर स्टाइल स्टोल कैरी किया है.

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)
 

  • 5/7

अवनीत ने कैप्शन में अपने लुक को पूरा करने वाले ब्रांड्स के बारे में भी बताया. उनकी यह स्टनिंग ईवनिंग गाउन टाइगरमिस्ट की है, जो उन पर बहुत अच्छी लग रही है. उन्होंने कार्टियर, वैनक्लीफारपेल्स और विविएनवेस्टवुड की जूलरी के साथ अपने इस लुक पूरा किया है.

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)
 

  • 6/7

अवनीत ने ब्लैक कलर का पर्स अपने हाथ में पकड़ रखा है, जो मियूमियू ब्रांड का है. यह उनकी ड्रेस के साथ खूब जंच रहा है और सबसे ज्यादा उनके फर स्टाइल स्टोल ने उनके लुक की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. 

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)

Advertisement
  • 7/7

अवनीत ने कानों में ईयररिंग्स और हाथों में रिंग्स और ब्रेसलेट पहन रखा है, ग्लॉसी मेकअप नाइट डिनर के लिए एकदम परफेक्ट है और बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है. अवनीत का यह ग्लैरमस लुक इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और फैंस जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. 

(Photo:Instagram@avneetkaur_13)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement