कल आधी रात के बाद दिल्ली में 3 दिन बारिश... पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में भी अलर्ट, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होगी. (Photo: PTI) दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होगी. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में मौसम फिर करवट लेने वाला है. 31 जनवरी को आधी रात के बाद दिल्ली-NCR में बारिश शुरू हो सकती है. इसके बाद अगले दिन रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ से पहले ऊंचे स्तर पर बादलों की एक परत दिल्ली और आसपास के इलाकों में छाई रहेगी. इसके चलते आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है.

Advertisement

31 जनवरी की आधी रात के बाद हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है और 2 फरवरी तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके बाद 3 फरवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 जनवरी 2026  को दिल्ली-NCR में सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है. रात में गरज-चमक और तेज हवाओं (30–40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 1 फरवरी 2026 को भी दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे. सुबह से दोपहर तक गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश के एक या दो दौर की संभावना है. दोपहर से शाम तक हल्की बारिश हो सकती है.

इसके बाद 2 फरवरी 2026 को भी रात में बारिश की एक-दो बौछारें पड़ सकती हैं. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. इस दिन दिल्ली में अधिकतम तापमान 17°C से 19°C और न्यूनतम तापमान 11°C से 13°C के बीच रहने का अनुमान है.

Advertisement

पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रह सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी 3 फरवरी तक बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक, एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है. इसके बाद, तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 5 से 7 फरवरी के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement