Maharashtra Municipal Election Results 2026 LIVE: नगर निगम चुनाव में शरद पवार की पार्टी का बुरा हाल, सिर्फ 19 वार्डों में आगे

Maharashtra Nagar Nigam Chunav Parinam 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के भविष्य का फैसला आज हो रहा है. राज्य के 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. इसमें मुंबई (BMC) समेत पुणे, ठाणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों के सियासी समीकरण दांव पर हैं.

Advertisement
राज्य के 893 वार्डों में हो रही काउंटिंग (Photo: ITG) राज्य के 893 वार्डों में हो रही काउंटिंग (Photo: ITG)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को हुए मतदान के बाद आज यानी शुक्रवार को वोटों की गिनती की जा रही है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 893 वार्डों की 2,869 सीटों पर 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शाम तक हो जाएगा. इस बार के चुनाव में मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) मुख्य केंद्र है, जहां करीब 52.94% मतदान दर्ज किया गया. 

Advertisement

यह चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे लंबे वक्त के बाद एक साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में 'पवार बनाम पवार' की सीधी जंग देखने को मिल रही है. 

महायुति (BJP, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की NCP) और महाविकास आघाड़ी (ठाकरे गठबंधन और कांग्रेस) के बीच का यह कड़ा मुकाबला आने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा भी तय करेगा.

Maharashtra Municipal Election Result LIVE Updates>>>

01:52 PM- गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की बेटी योगिता गवली बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) का चुनाव हार गई हैं. यह नागरिक राजनीति में गवली परिवार की अगली पीढ़ी के लिए एक असफल चुनावी शुरुआत है. योगिता गवली ने अपने पिता अरुण गवली की बनाई क्षेत्रीय पार्टी अखिल भारतीय सेना (ABS) के टिकट पर बायकुला-चिंचपोकली इलाके के वार्ड 207 से चुनाव लड़ा था.

Advertisement

01:45 PM- महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शुरुआती रुझान BJP के नेतृत्व वाले महायुति के पक्ष में एकतरफा मुकाबले का संकेत दे रहे हैं. पुणे में गठबंधन के 125 सीटें पार करने का दावा करते हुए पाटिल ने कहा कि मुंबई, पिंपरी-चिंचवड़, कोल्हापुर और सांगली में भी ऐसे ही रुझान दिख रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि महायुति 29 में से करीब 28 नगर निगमों में नागरिक निकाय बनाने जा रही है, जिनमें से ज़्यादातर में BJP आगे है.

01:45 PM- शिवसेना (UBT) नेता सुनील शिंदे ने कहा कि नतीजे बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे से जुड़े इलाके में पार्टी की गहरी जड़ों को दिखाते हैं. ठाकरे नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए शिंदे ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रवादी रुख और विकास कार्यों की वजह से उसे जनता का समर्थन मिला. उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, UBT नागरिकों को बेहतर नागरिक सेवाएं देने पर ध्यान देना जारी रखेगी.

01:02 PM- महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में शरद पवार की पार्टी का बुरा हाल है. अब तक मिले रुझानों में पवार गुट के प्रत्याशी सिर्फ 19 वार्डों में आगे चल रहे हैं. सियासी तौर पर यह पवार के लिए बहुत बड़ा झटका है.

12:17 PM- पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 60 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि NCP 7 सीटों पर और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. UBT और शिवसेना को अभी तक कोई सीट नहीं मिली है, जिससे पता चलता है कि बाकी वार्डों में गिनती आगे बढ़ने के साथ शहर में बीजेपी ने मज़बूत शुरुआत की है.

Advertisement

12:16 PM- शरद पवार की NCP के पूर्व शहर अध्यक्ष जगताप ने NCP गुटों के विलय की बातचीत के बीच इस्तीफा दे दिया था. सुप्रिया सुले की उन्हें रोकने की कोशिशों के बावजूद, उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन कर ली. उन्होंने पूर्व मंत्री बालासाहेब शिवरकर के बेटे, बीजेपी के अभिजीत शिवरकर को हराकर पुणे नगर निगम चुनावों में कांग्रेस का खाता खोला.

12:07 PM- नागपुर वार्ड 3 से शुरुआती गिनती के रुझानों से पता चलता है कि AIMIM के तीन उम्मीदवार शुरुआती राउंड में आगे चल रहे हैं. यह डेवलपमेंट शहर में ओवैसी की पार्टी के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है, जिससे चल रहे नगर निगम चुनाव में एक नया आयाम जुड़ गया है और BJP और कांग्रेस इन रुझानों पर करीब से नज़र रख रहे हैं.

12:07 PM- मुंबई के वार्ड 165 में कांग्रेस उम्मीदवार अशरफ आजमी जीत गए हैं. उन्होंने NCP के कैप्टन मलिक प्रभात को हराया, जो नवाब मलिक के भाई हैं और अजीत पवार की NCP टिकट पर चुनाव लड़ने के बावजूद सीट हार गए. कई वार्डों में गिनती जारी रहने के बीच मुंबई में यह कांग्रेस की एक और शुरुआती जीत है.

11:42 AM-  वार्ड 163 में, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की शैला लांडे ने शिवसेना (UBT) उम्मीदवार संगीता सावंत को हराकर जीत हासिल की है. शैला लांडे विधायक दिलीप लांडे की पत्नी हैं और उनकी जीत से मुंबई में शिंदे गुट की पकड़ और मज़बूत हुई है, क्योंकि शहर के कई वार्डों से नतीजे आ रहे हैं.

Advertisement

11:41 AM- कोल्हापुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कांग्रेस ने 26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर साफ बढ़त बना ली है. बीजेपी 22 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि शिवसेना ने 9 सीटें और NCP ने 3 सीटें जीती हैं. शिवसेना (UBT) ने 2 सीटें जीती हैं, जबकि MNS या दूसरी छोटी पार्टियों को अभी तक कॉर्पोरेशन में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला है.

11:41 AM- नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कड़ी टक्कर चल रही है, जहां बीजेपी और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना दोनों 27-27 सीटों पर आगे चल रही हैं. इस नगर निकाय में कुल 111 सीटें हैं, और वोटों का अंतर बहुत कम होने के कारण, अंतिम नतीजा छोटी पार्टियों और आखिरी राउंड की गिनती पर निर्भर करेगा. इस स्टेज पर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है.

11:41 AM- मुंबई में नगर निगम चुनावों का पहला नतीजा घोषित हो गया है. कांग्रेस उम्मीदवार आशा काले को वार्ड 183 से विजेता घोषित किया गया है, जिससे पार्टी को बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों में पहली जीत मिली है. यह नतीजा कांग्रेस के लिए शुरुआती बढ़त है, क्योंकि शहर के सभी वार्डों में वोटों की गिनती जारी है और कई अहम सीटों पर अभी भी कड़ी टक्कर चल रही है.

- छत्रपति संभाजीनगर में AIMIM और शिवसेना के गुटों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. AIMIM अभी पांच सीटों पर आगे चल रही है, जो शिवसेना (UBT) के बराबर है, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना छह सीटों के साथ थोड़ी आगे है. बीजेपी कुल मिलाकर अभी भी आगे है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए मुकाबला खुला हुआ है.

Advertisement

- अहिल्यानगर में बीजेपी 3 सीटों पर और अजित पवार 2 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, नागपुर में बीजेपी 20 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. अमरावती में बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अकोला  में बीजेपी 7 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. इसके साथ ही, नांदेड़ में बीजेपी 5 और शिंदे सेना 2 सीटों पर आगे है. नागपुर में बीजेपी 13 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है.

यह भी पढ़ें: BMC Election Results 2026 LIVE: शिंदे ने बिगाड़ा ठाकरे ब्रदर्स का गेम, बीएमसी में बमबम बीजेपी, चुनाव हारे नवाब मलिक के भाई

मुंबई में ठाकरे बनाम महायुति 

एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी पर पिछले कई दशकों से शिवसेना का कब्जा रहा है, लेकिन पार्टी में विभाजन के बाद यह उद्धव ठाकरे के लिए साख की लड़ाई बन गई है. एग्जिट पोल्स में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गठबंधन को बढ़त मिलती दिखी है, जबकि उद्धव और राज ठाकरे की जोड़ी को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है. मुंबई के 227 वार्डों के नतीजे इस बार देरी से आ सकते हैं क्योंकि प्रशासन ने इस बार चरणबद्ध तरीके से गिनती की योजना बनाई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीएमसी चुनावः स्याही मिटाने वाले उद्धव ठाकरे के आरोप पर आया चुनाव आयोग का जवाब, जानिए क्या कहा

पुणे और ठाणे में 'महामुकाबला'

पुणे महानगर पालिका (PMC) की 174 और पिंपरी-चिंचवड़ की सीटों पर अजित पवार और शरद पवार के गुट आमने-सामने हैं. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे और कल्याण-डोंबिवली में महायुति अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है. शुरुआती रुझानों में नागपुर और पुणे में बीजेपी कुछ सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अणुशक्तिनगर जैसे इलाकों में एनसीपी ने बढ़त बनाई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement