Advertisement

मनोरंजन

क्या गर्लफ्रेंड संग वैकेशन पर निकले वरुण धवन? दिखा एयरपोर्ट लुक

aajtak.in
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/7

वरुण धवन इ‍न द‍िनों फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. अपने शूट‍िंग शेड्यूल के अलावा वरुण पर्सनल लाइफ के लिए भी पूरा वक्त न‍िकालते हैं. वरुण को बुधवार को गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

  • 2/7

वरुण धवन का एयरपोर्ट लुक काफी कूल नजर आ रहा था. ब्लू जींस ब्लैक हैट लगाए वरुण हॉलीडे मूड में नजर आ रहे थे.

  • 3/7

नताशा दलाल सफेद रंग की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं. नताशा ने ब्राउन कलर के लेदर सैंड‍ल पहने हुए थे.

Advertisement
  • 4/7

कहा जा रहा है कि दोनों वकेशन के लिए निकले हैं. हालांकि इस बारे में कुछ कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आई है.

वैसे वरुण धवन और नताशा दोनों ही अपने र‍िलेशनशिप को लेकर हमेशा ओपन बात करते हैं. वरुण ने कई बार इंटरव्यूज में बताया है कि वो नताशा को प्यार करते हैं. जल्द ही शादी करेंगे.

  • 5/7

वरुण और नताशा की शादी की चर्चा लंबे समय से है. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक इस साल के अंत में वरुण और नताशा दोनों शादी कर सकते हैं.

  • 6/7

वरुण की शादी डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग बताई जा रही है. लेकिन चर्चा ये भी है कि डेव‍िड धवन मुंबई में शादी करना चाहते हैं, क्योंकि उनके करीबी और इंडस्ट्री के लोग मुंबई में ही हैं.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement