टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी की जिंदगी में एक बार फिर प्यार लौटा है. एक्ट्रेस दूसरी बार शादी करने जा रही हैं. काम्या दिल्ली बेस्ड प्रोफेशनल शलभ दांग से अगले साल शादी करेंगी. शलभ हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
(तस्वीर में काम्या पंजाबी के साथ शलभ दांग)
मालूम हो, काम्या तलाकशुदा हैं. इससे पहले उनकी शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. उनकी ये शादी लंबी नहीं चली. दोनों ने 2013 में तलाक ले लिया था.
शलभ और काम्या की मुलाकात इस साल फरवरी में हुई थी. दोनों की शादी मुंबई में होगी. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में काम्या ने कहा- इस साल फरवरी में मैंने शलभ से संपर्क किया था. क्योंकि मैं हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को झेल रही थी इसलिए मेरे एक फ्रेंड ने मुझे शलभ से संपर्क करने को कहा था.
(तस्वीर में शलभ दांग)
''इसके बाद से हम एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में रहे. 1 या डेढ़ महीने के बाद शलभ ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया. लेकिन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने में मैंने समय लिया.''
(तस्वीर में काम्या पंजाबी के साथ शलभ दांग)
''क्योंकि मुझे दूसरी बार शादी करनी थी इसलिए ये मेरे लिए बड़ी डील थी. मेरी एक शादी असफल रही और दिल टूटा. इसकी वजह से मैं शादी और प्यार में पड़ने से दूर भागती थी.''
(तस्वीर में काम्या पंजाबी के साथ शलभ दांग)
काम्या ने कहा, मैंने तो अब जिंदगी में कभी भी शादी ना करने का फैसला ले लिया था. लेकिन शलभ की वजह से मैं फिर से प्यार और शादी में भरोसा करने लगी. सच मानें मैं इस समय 16 साल की लड़की की तरह शलभ के प्यार में पागल हूं.
ये शलभ की भी दूसरी शादी होगी. पहली शादी से शलभ को एक 10 साल का बेटा इशान है. वहीं काम्या की 9 साल की बेटी आरा है. काम्या का कहना है कि उन चारों की अच्छी पटती है.
काम्या ने बताया कि वे चारों अगले महीने दुबई वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहां वे आरा और इशान का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
काम्या पंजाबी का टीवी एक्टर करण पटेल संग अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. करण ने एक्ट्रेस अंकिता भार्गव से शादी कर ली है. करण के बाद काम्या का नाम बिग बॉस 10 विनर मनवीर गुर्जर संग जुड़ा था.
(तस्वीर में काम्या पंजाबी के साथ रुबीना दिलैक)