Advertisement

मनोरंजन

बहन इनाया के लिए बेहद फिक्रमंद हैं तैमूर, हाथ थामे वॉक करते दिखे

aajtak.in
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • 1/6

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. तैमूर बड़े भाई की तरह इनाया का ध्यान रखते हैं. अक्सर साथ में उन्हें खेलते हुए और मस्ती करते हुए देखा जाता है.

  • 2/6

अब तैमूर और इनाया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में तैमूर इनाया का हाथ थामे वॉक करते दिख रहे हैं. कुणाल खेमू ने इनकी ये तस्वीर शेयर की है.

  • 3/6

सोशल मीडिया पर भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है. तैमूर ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने और इनाया व्हाइट कलर की टी-शर्ट में दिखी. तैमूर की टी-शर्ट पर TIM और इनाया की टी-शर्ट पर INNI लिखा हुआ है.

Advertisement
  • 4/6

बीते दिनों तैमूर और इनाया की खेलते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इनाया को देखते ही तैमूर कितने खुश हो गए और इनाया से मिलने के लिए भागते हुए उनके पास पहुंचे थे.

  • 5/6

बता दें कि इनाया रिश्ते में तैमूर की बहन हैं. अक्सर इनाया और तैमूर की केमिस्ट्री देखने को मिलती है.

  • 6/6

दोनों ही किड्स काफी पॉपुलर हैं. तैमूर की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि मार्केट में तैमूर सॉफ्ट टॉय भी आ गए है. वहीं तैमूर के नाम से कुकीज भी मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement