श्रीदेवी की अचानक मौत से बॉलीवुड की दुनिया में मातम पसरा हुआ है. श्रीदेवी की मौत से ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि पूरा देश सकते में है. फिल्मों में हर तरह के किरदार में जान फूंक देने वाली ये अदाकारा पर्सनल लाइफ में सबको अपने प्यार से बांधकर रखने वाली इंसान थीं.
परिवार के बेहद करीब इस अदाकारा की मौत से ना जाने उनका परिवार कभी उबर पाएगा या नहीं, क्योंकि पति बोनी कपूर और अपनी दोनों बेटियों के साथ श्रीदेवी का रिश्ता बेहद गहरा था.
श्रीदेवी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन अपनी बेटियों की बचपन की तस्वीरें शेयर करती रहती थीं. श्रीदेवी ने इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वह शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी क्योंकि शादी के बाद वह अपने बच्चे संभालना चाहती हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं. श्रीदेवी अपनी बड़ी बेटी जाह्न्वी को प्यार से कुच्चू (kuchhhuuu) कहकर बुलाती थीं.
श्रीदेवी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ फादर्स डे पर इस तस्वीर को शेयर किया था. 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुईं श्रीदेवी ने बचपन से ही एक्टिंग शुरू कर दी. चार साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना अभिनय दिखाया. इसके बाद 1975 में बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया.
श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर को प्यार से खुशीलू बुलाया करती थीं. श्रीदेवी ने खुशी के जन्मदिन पर इस थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, खुशलू, लव यू, तुम मेरी जिंदगी हो, मेरी सांस हो, मेरी खुशी हो, मेरी हिम्मत हो, तुम्हार दिन शुभ रहे.'
श्रीदेवी अपने बच्चों और पति के इतने करीब थीं कि उन्हें इक पल भी उनसे दूर रहना गंवारा नहीं था. श्रीदेवी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मिस यू बेबी. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने इस बात का जिक्र किया था कि आज भी जब उनकी बेटियां कभी बाहर जाती हैं तो उनके लौटने तक वह बेचैन रहती थीं.
आउटिंग से लेकर कई इवेंट्स में श्रीदेवी ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना ही पसंद करती थीं. श्रीदेवी ने कहा कि वह पार्टी गोइंग पर्सनैलिटी बिलकुल भी नहीं है, उन्हें परिवार के साथ घर पर बैठना ज्यादा पसंद है.
श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी थी. लिजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी की थी. श्रीदेवी बोनी कपूर की दूसरी पत्नी थीं. बोनी कपूर श्रीदेवी के प्यार में पागल थे और बोनी कपूर ने पहली पत्नी मोना कपूर से तलाक के बाद श्रीदेवी से शादी रचाई थी. कहा जाता है कि बोनी कपूर श्रीदेवी को लेकर बेहद पॉजेसिव भी थे.
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्न्वी कपूर इस साल धड़क मूवी के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं थी. जाह्न्वी के लिए इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है कि उनके करियर की फिल्म के रिलीज से पहले ही उनकी मां का देहान्त हो गया.
बोनी कपूर और उनकी बेटियों के लिए श्रीदेवी की मौत उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा है. इस बड़ी ट्रेजडी से उबरना उनकी जिंदगी की सबसे चुनौती होगी.