Advertisement

मनोरंजन

मेहंदी पर दिखा सोनम का कूल अंदाज, डिजाइनर लहंगे संग पहने वाइट स्लीपर

ऋचा मिश्रा
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड की फैशन दीवा कही जाने वाली सोनम कपूर का कूल अंदाज मेहंदी सेरेमनी में देखने को मिला. सोनम ने अपने डिजाइनर लहंगे के साथ वाइट स्लीपर पहने थे. दरअसल मेहंदी लगाने के बाद थोड़ी देर तक उसके रचने का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में सोनम ने हाई हील्स के साथ मैच‍िंग करने से अच्छा वाइट स्लीपर में कूल ब्राइड बनकर नया स्टाइल स्टेटमेंट दे दिया है.

  • 2/9

सोनम कपूर की वाइट स्लीपर में तस्वीर वायरल हो रही है.

  • 3/9

सोनम कपूर की मेहंदी के प्रोग्राम के बाद की एक तस्वीर भी वारयल हो रही है. इस तस्वीर में सोनम हाथों में मेहंदी लगाए नाइट सूट में नजर आ रहीं हैं.


Advertisement
  • 4/9

सोनम की शादी सादगी के साथ हो रही है. उनकी नाइट सूट की तस्वीर फैंस के लिए बेहद खास है.

  • 5/9

फैशन दीवा होने के बावजूद सोनम अपनी शादी को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं. मेहंदी पर सोनम कपूर का डांस वीड‍ियो भी वायरल हुआ है. सोनम रणबीर कपूर के गाने क्यूटीपाई पर डांस करते नजर आ रही हैं.

  • 6/9

मेहंदी सेरेमनी उनके बंगले पर ही हुई. इस फंक्शन में उनका पूरा खानदान नजर आया. साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी इसका हिस्सा बनें.

Advertisement
  • 7/9

आनंद अहूजा का कूल लुक सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा में है. अन‍िल कपूर के घर मेहंदी सेरेमनी में पहुंचते ही उनका स्वागत ढोल बजाकर किया गया.

  • 8/9

सोनम की बहन रिया और कजिन्स ने भी मेहंदी लगाई. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर मेहंदी लगवाते हुए.

  • 9/9

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement