आर माधवन और रितिका सिंह, राजकुमार हिरानी संग अपनी आने वाली फिल्म 'साला खड़ूस' को प्रमोट करते नजर आए. नेशनल लेवल की बॉक्सर रितिका सिंह इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में आर माधवन बॉक्सिंग कोच के किरदार में नजर आएंगे और रितिक सिंह एक बॉक्सर की भूमिका अदा करेंगी.
आर माधवन फिल्म 'साला खड़ूस' में रफ एंड टफ लुक में नजर आएंगे.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राज कुमार हिरानी, आर माधवन और रितिका सिंह. यह फिल्म तमिल और हिन्दी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. यह फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में लीड किरदार अदा कर रहे आर माधवन ने रियल लाइफ बॉक्सर रितिका के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, उन्होंने कहा, 'कई दफा रितिका की बॉक्सिंग की वजह से मुझे चोट लगी, हमने उसे समझाया कि यह रियल नहीं रील लाइफ है.'
फिल्म के प्रमोशन के दौरान कराटे में ब्लैक बेल्ट चैंपियन रितिका मिक्स मार्शल आर्ट में भी अव्वल हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने इस टैलेंट के गुर भी दिखाए.
'साला खड़ूस' फिल्म को सुधा कोंगरा डायरेक्ट कर रही हैं. इस इवेंट के दौरान आर माधवन, रितिका सिंह, राजकुमार हिरानी और सिद्धार्थ रॉय कपूर.