Advertisement

मनोरंजन

खास होगा प्र‍ियंका की पहली एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन, निक जोनस ने बनाया है प्लान

aajtak.in
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. प्रियंका चोपड़ा फिल्म के प्रमोशन के बाद वापस यूएस लौट गई हैं. अब प्रियंका चोपड़ा अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए प्लान कर रही हैं. बता दें साल 2018 में 1 दिसंबर को जोधपुर में शादी रचाई थी. ये जश्न तीन दिन तक चला था.

  • 2/9

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि हमारा ऐसा कोई प्लान नहीं है, हां निक जोनस के पास जरूर है. एक्ट्रेस ने जब निक से पूछा तो उन्होंने पहले बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि निक इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि प्रियंका चोपड़ा इस प्लान को लेकर बहुत उत्सुक हैं.

  • 3/9

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म द स्काई इज पिंक आज से सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर सभी के बीच काफी उत्साह था और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, फैंस इसके लिए अपना प्यार खूब जता रहे हैं.

Advertisement
  • 4/9

फिल्म द स्काई इज पिंक, आयशा चौधरी नाम की लड़की की कहानी है, जो पल्मोनरी फाइब्रोसिस की लाइलाज बीमारी से पीड़ित थी. फिल्म में आयशा की छोटी सी जिंदगी और उसके मां-बाप का स्ट्रगल दिखाया गया है.

  • 5/9

जिंदगी की जंग और उसमें सबकुछ गवां कर भी जीने की कहानी है प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक.' फिल्म की कहानी एक लड़की और उसके परिवार के बारे में है. लड़की है आयशा चौधरी (जायरा वसीम), जो पैदा होने के बाद से ही SCID यानी Severe Combined Immunodeficiency जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है.

  • 6/9

आयशा की बॉडी में इम्यून सिस्टम है ही नहीं, वो बहुत जल्दी एलर्जी पकड़ सकती है और भीड़ में नहीं जा सकती. अगर उसने कोई भी बैक्टीरिया पकड़ा तो बहुत जल्दी बहुत बीमार हो जाएगी. आगे चलकर उसको पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की फेफड़ों की बीमारी भी हो जाती है, जो लाइलाज है.

Advertisement
  • 7/9

आयशा के मां-बाप निरेन चौधरी (फरहान अख्तर) और अदिति चौधरी (प्रियंका चोपड़ा) उसके पैदा होने के बाद से ही उसे दिल्ली के हर डॉक्टर को दिखा चुके हैं और आगे जाकर उन्हें लंदन में बेटी का इलाज करवाना पड़ता है. 

  • 8/9

अदिति और निरेन के पास पैसे नहीं है और उनकी बच्ची की जिंदगी खतरे में है. अदिति का बड़ा भाई ईशान (रोहित सराफ) बचपन से सोच रहा है कि उसे अपनी बहन को बचाना है.

  • 9/9

परफॉर्मेंस की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा का ये बॉलीवुड कमबैक अच्छा है. ये फिल्म काफी इमोशनल और खूबसूरत है और PC ने इसमें बढ़िया काम किया है. एक लड़की जो बहादुर और बेहद जिद्दी है, आगे चलकर एक कभी हार ना मानने वाली मां बनती है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement