Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका का संगीत होगा खास, न‍िक जोनस ने बनाया ये स्पेशल प्लान

मोनिका गुप्ता
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/5

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं. दोनों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में प्रियंका ने ब्राइडल शावर पार्टी सेलिब्रेट किया था. खबर है कि प्रियंका और निक का शादी समारोह 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक जोधपुर में होगा. हालांकि, अभी प्रियंका या निक की ओर से इसकी पुष्ट‍ि नहीं हुई है.

  • 2/5

वहीं ऐसी खबरें है कि निक जोनस संगीत को खास बनाने के लिए स्पेशल प्लान बनाया है. पिकंविला ने सूत्र के हवाले से लिखा- ''प्रियंका-निक की शादी का संगीत 30 नंवबर को होगा. दोनों ने अपने संगीत के लिए परफॉर्मेंस तैयार की है. वहीं निक अपने ट्रूप के साथ संगीत में परफॉर्म करेंगे. ये परफॉर्मेंस 45 मिनट का होगा, जिसमें वह प्रियंका के लिए लव सॉन्ग गाएंगे. इवेंट ऑर्गनाइजर्स को इस स्पेशल परफॉर्मेंस के बारे में बता दिया गया है.'' 

  • 3/5

वहीं ऐसी खबरें हैं कि निक और प्रियंका एक नहीं, बल्क‍ि दो बार शादी करेंगे. एक बार शादी हिंदू और दूसरी बार क्रिश्च‍ियन रीति रिवाज से होगी. दोनों एक-दूसरे की धार्मिक आस्था का सम्मान करना चाहते हैं.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि प्रियंका ने शादी से पहले न्यूयॉर्क में एक पार्टी का आयोजन किया जिसे ब्राइडल शावर पार्टी कहा जाता है. इस पार्टी में प्रियंका के बेहद करीबी दोस्त शामिल हुए. इस पार्टी में प्रियंका सफेद रंग के ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. प्रियंका की एक तस्वीर उनकी स्टाइलिस्ट मिमी कट्रेल ने साझा की.

  • 5/5

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी साझा की जिसमें वो तैयार होती नजर आ रही हैं और उनके साथ उनकी सहेलियां भी हैं. प्रियंका ने न्यूयार्क में अपने ब्राइडल शावर पार्टी को खूब एंजॉय किया.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement