Advertisement

मनोरंजन

'मोहब्बतें' की इस एक्ट्रेस ने कराई कॉस्मेटिक सर्जरी? ऐसा है न्यू लुक

हंसा कोरंगा
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • 1/6

मोहब्बतें फिल्म से चर्चा में आईं किम शर्मा आजकल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसके बावजूद वो सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं. हाल ही में वो एक फैशन शो में शरीक हुईं.

  • 2/6

डिजाइनर नंदिता महतानी के एक फैशन शो में वो स्पेशल गेस्ट के रूप में शरीक हुईं. हालांकि इस दौरान उन्होंने रैंप वॉक में हिस्सा नहीं लिया.

  • 3/6

इस दौरान उनका रूपरंग काफी निखरा हुआ और लग रहा था. उनके आईबॉल्स और जॉ लाइन्स देख के ये कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करा रखी है.

Advertisement
  • 4/6


उनके चहरा काफी बना ठना और सजीला लग रहा था. इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. बता दें कि अपने पति अली पंजानी से तलाक के बाद वो पहली बैर किसी समारोह में नजर आईं.

  • 5/6

बता दें कि साल 2010 में अली से शादी के बाद वो केनिया शिफ्ट हो गई थीं. अली का किसी दूसरी लड़की के साथ जुड़ना इस जोड़ी के टूटने की वजह बताई गई थी.

  • 6/6

किम ने मोहब्बतें फिल्म से अपने करियर का आगाज किया था. फिल्म में वो जुगल हंसराज के अपोजिट थीं. इसेके अलावा वो फिल्म टॉम डिक और हैरी, मनी है तो हनी है, और नेहले पे दहला फिल्म में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement