Advertisement

मनोरंजन

क्या हिना और एरिका की हुई दोस्ती? मस्ती करती आईं नजर

aajtak.in
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/9

हिना खान टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. हिना खान जब से एकता कपूर के फेमस टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 से जुड़ी हैं, तभी से उनके और सीरियल की दूसरी लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज के बीच कोल्ड वॉर की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से हिना खान और एरिका को साथ में एंजॉय करते देखा जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों की तस्वीरें लड़ाई की खबरों को गलत साबित करती नजर आ रही हैं.

  • 2/9

इसी बीच एरिका फर्नांडीज ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर हिना के साथ कसौटी के सेट पर लिया गया फोटो  शेयर किया. इसमें दोनों ही गुलाबी रंग के लहंगे के साथ गोल्डन दुपट्टा पहनें दिखाई दे रही हैं. 

  • 3/9

हिना और एरिका दोनों ने ही हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है. वहीं बालों का जुड़ा बनाकर उसे गजरों से सजाया हुआ है. इनकी तस्वीर और वीडियो को देखकर लग रहा है कि दोनों एक साथ कोई डांस परफोर्म करने वाली हैं.

Advertisement
  • 4/9

इससे पहले हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम की फोटो शेयर की थी. जिम में भी हिना खान का लुक काफी स्टाइलिश था. हिना की इस तस्वीर पर एरिका ने कमेंट किया, शो ऑफ. इसपर हिना ने जवाब दिया, ""@iam_ejf show off, Flaunt, impress, set fashion goals, whatever suits you eri baby..kissi."

  • 5/9

बीते दिन हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूल के अंदर ली हुई सेल्फी भी शेयर की. सेल्फी में हिना ने अपनी तस्वीर को कैप्शन दिया, 'Swimming my heart out, Here comes mine'

  • 6/9

बता दें, हिना और एरिका की पूल की तस्वीरें पिछले हफ्ते की हैं, जब 'कसौटी ज‍िंदगी की 2' की लीड फीमेल स्टार कास्ट एर‍िका, ह‍िना खान, पूजा बनर्जी को पूल किनारे हॉलीडे मनाते देखा गया था.

Advertisement
  • 7/9

तीनों ही गर्मी के मौसम में पूल में एंजॉय करती दिखाई दे रही थीं. हिना और एरिका दोनों ने ही पूल की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. तस्वीर में एर‍िका ब्लैक मोनॉकनी, ह‍िना खान ब‍िकिनी में दिखाई दे रही थीं. पूल किनारे समर एंजॉय करते हुए कसौटी की स्टार कास्ट का बोल्ड लुक फैंस को खूब पसंद आया था.

  • 8/9

हालांकि, जब हिना खान से उनके और एरिका के बीच लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस शो की शूटिंग शुरू किए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है. हर रिश्ते को बनने में समय लगता है. मैं खुद को किसी पर थोप नहीं सकती हूं और ना कोई दूसरा व्यक्ति ऐसा कर सकता है. एरिका बहुत प्यारी लड़की है. मैं और एरिका एक दूसरे को सिर्फ 2-3 महीनों से ही जानते हैं.'

  • 9/9

हिना खान ने आगे बताया, 'हम बहुत बातें करते हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि हम दोनों दोस्त हैं. हो सकता है समय के साथ हम दोस्त बन जाएं. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है, क्योंकि जल्द ही मैं शो से ब्रेक लेने वाली हूं.'

लेकिन इन दिनों हिना और एरिका की एक साथ तस्वीरें और वीडियो देखकर लगता है कि दोनों के बीच दोस्ती हो गई है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement