संजू साल की सबसे कामयाब फिल्म बनने के लिए तैयार है. रिलीज के दूसरे वीकेंड की कमाई से संजू साल 2018 की सबसे बड़ी सेकंड वीकेंड ओपनर फिल्म बन गई है. संजू ने पद्मावत के हाइएस्ट सेकंड वीकेंड ग्रॉसर के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. रिलीज के दूसरे वीकेंड में 65.97 करोड़ रुपये की कमाई कर संजू ने देशभर में अब तक 265.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन में ही संजू कमाई के 10 रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है.
साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर---- धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग और हाउसफुल थिएटर्स से इस बात का अंदाजा तो हो ही गया था कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. क्रिटिक्स के अनुमान से भी कहीं ज्यादा कमाई के जादुई आंकड़े दर्ज करवाने वाली ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर है. फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान की रेस 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
रणबीर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर ----- ये फिल्म रणबीर के करियर की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. Ranbir Kapoor - Opening Day biz...1. #Sanju ₹ 34.75 cr2. #Besharam ₹ 21.56 cr3. #YJHD ₹ 19.45 cr4. #ADHM ₹ 13.30 cr5. #Tamasha ₹ 10.94 crIndia biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2018
बॉलीवुड की अबतक की 5वीं सबसे बड़ी आपेनर----- पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की कमाई कर. संजू फिल्म ने बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर्स फिल्म की लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह बना ली है. इस रेस में संजू ने धूम 3 फिल्म को एक पायदान नीचे खिसका दिया है. इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर है, दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 (डब्ड हिन्दी) है.
हाइएस्ट ओपनर बॉलीवुड बायोपिक------- बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का जॉनर हमेशा से ही डायरेक्टर्स की पसंद रहा है. नीरजा, भाग मिल्खा भाग, अजहर, मैरी कॉम, पान सिंह तोमर जैसी कई बायोपिक पिछले कई सालों में रिलीज हुई हैं, लेकिन अब तक ऐसी कोई बॉलीवुड बायोपिक नहीं है जिसने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की हो.
राजकुमार हिरानी की फिल्मों की फेहरिस्त में संजू सबसे बड़ी ओपनर----- राजकुमार हिरानी बॉलीवुड में बैक टू बैक हिट फिल्में देते आए हैं. लीक से हटकर और आम कहानी को भी कैसे खास बनाया जाता है, हिरानी इसके लिए बखूबी जानते हैं. हिरानी की फिल्म संजू उनकी अब तक रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में हाइएस्ट ओपनर है.
रणबीर कपूर की 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म----संजू, रणबीर कपूर के अबतक के बॉलीवुड करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसकी 200 करोड़ क्लब में एंट्री हुई है. बता दें ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म--- संजू राजकुमार हिरानी की बतौर डायरेक्टर दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने 3 इडियट्स की लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके अलावा राजू की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म PK का अभी रिकॉर्ड टूटना बाकी है इस फिल्म ने देशभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज करवाई थी.
रणबीर की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म----संजू ने रणबीर की अबतक की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म ये जवानी है दीवानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साल 2018 की दूसरी हाइएस्ट ग्रॉसर----संजू, दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के बाद साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
बॉलीवुड की अब तक की 9वीं हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म---- संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर बॉलीवुड की अब तक हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में 9वें पायदान पर है.