Advertisement

मनोरंजन

राखी सावंत का दावा- बिग बॉस हैं मेरे पहले पति, सीजन 1 में हुई थी शादी

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 1/6

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने हर सोशल मीडिया पोस्ट के बाद टॉक ऑफ द टाउन बन जाती हैं. इन दिनों राखी बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स और सलमान खान को लेकर कई वीडियो शेयर कर रही हैं. अब अपनी एक नई वीडियो में राखी ने बिग बॉस को अपना पहला पति बता दिया है. राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

  • 2/6

वीडियो में आप राखी को कहते हुए सुन सकते हैं- 'दोस्तों मेरी शादी भी हो गई है, लेकिन फिर भी लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. दोस्तों मुझे ऐसा लगता है कि आप सबको बिग बॉस देखना चाहिए. दोस्तों देखिए आपकी राखी सावंत के नाम की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. '

  • 3/6

राखी आगे कहती है- 'बिग बॉस आप तो सबसे ज्यादा मुझे चाहते थे. हालांकि आप मेरे पहले हसबैंड रह चुके हैं बिग बॉस.' राखी बिग बॉस से कहती हैं- बिग बॉस सीजन 1 में आपकी और मेरी शादी हुई थी. आप मेरे हसबैंड हैं बिग बॉस.'

Advertisement
  • 4/6

राखी कहती हैं- 'बिग बॉस आपकी राखी की इज्जत को उछाला गया है. अब आप फटाफट मेरे घर आइए मुझे आपसे बात करनी है.'


  • 5/6

दरअसल बीते दिनों शो में बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क के दौरान शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला और असीम से लड़ाई करते हुए देखी गई थीं. शो में शहनाज का अचानक से सिद्धार्थ की टीम को छोड़कर पारस की टीम में जाने और उनका अपने दोस्तों से लड़ाई करने पर शेफाजी जरीवाला शहनाज को 'पंजाब की राखी सावंत' कह दिया था. तब से राखी सावंत लगातार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स, बिग बॉस और शो के होस्ट सलमान से अपनी नाराजागी जाहिर करके इंसाफ मांग रही हैं.


  • 6/6

(PHOTO: INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement