अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी केसरी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. एक्शन और दमदार डायलॉग से भरपूर केसरी होली वीकेंड में देशप्रेम के रंग बिखेरने वाली है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. केसरी का टाइटल डायलॉग पहले से चर्चा में है. अब ट्रेलर में फिल्म के कई और दमदार संवाद देखने को मिल रहे हैं. एक नजर डालते हैं 5 बेस्ट डायलॉग्स पर...
1. ट्रेलर की शुरूआत में अक्षय कुमार जंग की तैयारी से पहले कहते हैं- एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है.
2. एक जवान अक्षय से कहता है- कोई फौजियों वाला काम है तो बताओ सरजी, हम यहां पठानों से लड़ने आए हैं, उनकी मस्जिदें बनाने नहीं. इस पर अक्षय जवाब देते हुए कहते हैं- जब लड़ने का वक्त आएगा तब लड़ेंगे, अभी तो रब का घर बनाने का वक्त है. रब से कैसी लड़ाई.
3. अफगानों से लड़ते हुए अक्षय कुमार कहते हैं- केसरी रंग का मतलब समझते हो, ये बहादुरी का रंग है, शहीदी का.
4. जंग के वक्त अक्षय की हुंकार- आज मेरी पगड़ी भी केसरी, जो बहेगा मेरा लहू भी केसरी और मेरा जवाब भी केसरी.