Advertisement

मनोरंजन

बजट पर सोशल मीडिया में बवाल, फिल्मी सीन्स से बनाए फनी मीम्स

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST
  • 1/9

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आम बजट पेश किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को सिटिजन और डेवलेपमेंट फ्रेंडली बताया. हर तरफ बजट की चर्चा है. सोशल मीडिया पर भी #Budget2019 #BudgetForNewIndia ट्रेंड कर रहा है. बजट 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बनाए गए. बॉलीवुड फिल्मों के सीन का इस्तेमाल करते हुए लोग बता रहे हैं कि इस बजट मीडिल क्लास क्या मिला और क्या नहीं.

  • 2/9

एक यूजर ने शाहरुख और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सॉन्ग पर मेहंदी लगाकर रखना पर मीम शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा-
मिडिल क्लास- इस बार हमको बंपर फायदा मिलेगा.
सरकार- #Budget2019 #BudgetForNewIndia. इसी के साथ उन्होंने उस गाने की एक फोटो शेयर की, जिस पर लिखा था ये दिल की बात अपने दिल में दबा कर रखना.

  • 3/9

वहीं एक यूजर ने  दो फोटो शेयर करते हुए लिखा- वित्त मंत्री की स्पीच से पहले मिडिल क्लास, वित्त मंत्री की स्पीच के बाद मिडिल क्लास.

Advertisement
  • 4/9

वहीं फिल्म गेंग्स ऑफ वासेपुर का सीन शेयर करके भी मजे लिए गए.

  • 5/9

फिल्म कबीर सिंह में नौकरानी के पीछे भागने वाले सीन पर फनी मीम्स बनाए गए.

  • 6/9

बता दें कि बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर सांसद बने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है.

Advertisement
  • 7/9

हेमा मालिनी ने बजट पर कहा, "मुझे बड़ी खुशी है कि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री बनी हैं. एक महिला होकर बजट पेश किया. बड़ा अच्छा लगा. उन्होंने बहुत अच्छा बजट दिया. नारी से नारायणी, ये कॉन्सेप्ट अच्छा है. इससे भारत की सभी महिलाओं पर जो भी हिंसा होती उसमें कमी आएगी."

  • 8/9

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट की जमकर तारीफ की. स्मृति ने कहा- नए भारत की सोच आज बजट में दिखती है.

  • 9/9

बीजेपी सांसद, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और भोजपुरी सिंगर/एक्टर मनोज तिवारी ने भी बजट की तारीफ की. मनोज तिवारी ने ट्वीट में लिखा, "अगर पैन कार्ड वाला नंबर नहीं है, तो दोस्तों अब आधार कार्ड का नंबर भी चलेगा. टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी."

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement