'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आने वाले हैं. क्रिसमस 2025 के मौके पर ये थियटर्स में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने रोमांटिक ड्रामा टाइटल ट्रैक रिलीज किया है.
फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. सभी काफी एक्साइटेड हैं. लीड एक्टर्स भी फैन्स को एंगेज रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
इसी बीच अनन्या पांडे ने खुद की कुछ बिकिनी में तस्वीरें शेयर कीं. इनमें उनकी टैन्ड बॉडी भी नजर आ रही है. या यूं कह दें कि वो अपनी टैन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
अनन्या ने बिकिनी में जो फोटोज शेयर की हैं, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे ये कुछ फेवरेट लुक्स हैं फिल्म से. क्या आपने फिल्म का पहला ट्रैक देखा. बेस्ट ग्लैम टीम को मेरा शुक्रिया.
अनन्या एक फोटो में कटआउट ड्रेस में सोफे पर लेटकर पोज मारती नजर आ रही हैं. वहीं एक और फोटो में वो मल्टी कलर बिकिनी में दिख रही हैं.
फैन्स के बीच अनन्या की ये फोटोज काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अनन्या फिजूल में ही अपनी टैन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा- रहम करो हम पर. आप टैन्ड बॉडी में अच्छी नहीं दिख रही हो. वहीं कुछ फैन्स फायर इमोजी बनाकर अनन्या को सपोर्ट दिखा रहे हैं.
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है. इसकी शूटिंग क्रोएशिया में हुई है. पहले ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब क्रिसमस पर रिलीज हो रही है.