एक्टर रणदीप हुड्डा के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. उनकी पत्नी लिन लैशराम पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. कपल बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड है.
Photo: Instagram @linlaishram
लिन और रणदीप ने 2023 में शादी की थी. कपल के घर 2 साल बाद किलकारी गूंजने वाली है. 49 की उम्र में पिता बनने को लेकर रणदीप की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: Instagram @linlaishram
हाल ही में लिन का जन्मदिन था. बच्चा होने से पहले पत्नी के इस बर्थडे को खास बनाने की रणदीप ने पूरी कोशिश की. उन्होंने पत्नी के लिए घर पर एक शानदार पार्टी ऑगर्नाइज की.
Photo: Instagram @linlaishram
व्हाइट कलर के आउटफिट में लिन स्टनिंग लगीं. उन्होंने बर्थडे केक काटा. पति और दोस्तों संग बर्थडे पार्टी को एंजॉय किया. रणदीप यहां कैजुअल लुक में दिखे, घर को बलून और लाइट्स से डेकोरेट किया गया.
Photo: Instagram @linlaishram
पत्नी संग रणदीप ने पोज दिए. लेडीलव को स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने काफी सारी तैयारी की थी. एक फोटो में लिन अपने लॉन्ग व्हाइट गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं.
Photo: Instagram @linlaishram
दूसरी एक फोटो में लिन के बेबी बंप पर हाथ रखकर उनके दोस्त पोज देते नजर आए. तस्वीरों में एक्टर विजय वर्मा भी नजर आते हैं. वो ब्लैक शर्ट-पैंट में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
Photo: Instagram @linlaishram
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिन ने इंस्टा पर कैप्शन लिखा- दोस्तों के साथ प्यार और खुशियों से भरा जन्मदिन बीता. आने वाले नन्हे मेहमान के इंतजार में दिल खुशी से भरा हुआ है. सभी का जन्मदिन विशेज देने के लिए शुक्रिया.
Photo: Instagram @linlaishram
बीते एक इंटरव्यू में लिन ने बताया था कि वो खुद के अंदर ढेर सारे बदलाव देख रही हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उनका पहले एक मिसकैरिज हो चुका है. इसलिए वो इस दफा काफी डरे हुए हैं.
Photo: Instagram @linlaishram
लिन और रणदीप का बेबी अगले साल मार्च में दुनिया में आएगा. कपल घर में बेबी की नर्सरी से लेकर उसके नाम को लेकर चर्चा कर रहा है. फिलहाल उनकी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ खुशियां हैं.
Photo: Instagram @linlaishram