Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंट पत्नी के बर्थडे पर रणदीप हुड्डा ने रखी ग्रैंड पार्टी, लिन ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, दोस्तों संग दिए पोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/9

एक्टर रणदीप हुड्डा के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. उनकी पत्नी लिन लैशराम पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. कपल बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड है.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

  • 2/9

लिन और रणदीप ने 2023 में शादी की थी. कपल के घर 2 साल बाद किलकारी गूंजने वाली है. 49 की उम्र में पिता बनने को लेकर रणदीप की खुशी का ठिकाना नहीं है. 
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

  • 3/9

हाल ही में लिन का जन्मदिन था. बच्चा होने से पहले पत्नी के इस बर्थडे को खास बनाने की रणदीप ने पूरी कोशिश की. उन्होंने पत्नी के लिए घर पर एक शानदार पार्टी ऑगर्नाइज की.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

Advertisement
  • 4/9

व्हाइट कलर के आउटफिट में लिन स्टनिंग लगीं. उन्होंने बर्थडे केक काटा. पति और दोस्तों संग बर्थडे पार्टी को एंजॉय किया. रणदीप यहां कैजुअल लुक में दिखे, घर को बलून और लाइट्स से डेकोरेट किया गया.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

  • 5/9

पत्नी संग रणदीप ने पोज दिए. लेडीलव को स्पेशल फील कराने के लिए उन्होंने काफी सारी तैयारी की थी. एक फोटो में लिन अपने लॉन्ग व्हाइट गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. 
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

  • 6/9

दूसरी एक फोटो में लिन के बेबी बंप पर हाथ रखकर उनके दोस्त पोज देते नजर आए. तस्वीरों में एक्टर विजय वर्मा भी नजर आते हैं. वो ब्लैक शर्ट-पैंट में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

Advertisement
  • 7/9

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिन ने इंस्टा पर कैप्शन लिखा- दोस्तों के साथ प्यार और खुशियों से भरा जन्मदिन बीता. आने वाले नन्हे मेहमान के इंतजार में दिल खुशी से भरा हुआ है. सभी का जन्मदिन विशेज देने के लिए शुक्रिया.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

  • 8/9

बीते एक इंटरव्यू में लिन ने बताया था कि वो खुद के अंदर ढेर सारे बदलाव देख रही हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि उनका पहले एक मिसकैरिज हो चुका है. इसलिए वो इस दफा काफी डरे हुए हैं.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

  • 9/9

लिन और रणदीप का बेबी अगले साल मार्च में दुनिया में आएगा. कपल घर में बेबी की नर्सरी से लेकर उसके नाम को लेकर चर्चा कर रहा है. फिलहाल उनकी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ खुशियां हैं.
 

Photo: Instagram @linlaishram
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement