15 सीटें और डिप्टी CM की कुर्सी... महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा रहे जिद पर अड़े मुकेश सहनी!

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की 15 सीटों की मांग ने गठबंधन में तनाव बढ़ा दिया है. सहनी डिप्टी सीएम पद की भी मांग कर रहे हैं, जबकि आरजेडी केवल 12 सीटें देने को तैयार है.

Advertisement
मुकेश सहनी 15 सीटों के साथ-साथ डिप्टी सीएम का पद भी मांग रहे हैं. (File Photo: PTI) मुकेश सहनी 15 सीटों के साथ-साथ डिप्टी सीएम का पद भी मांग रहे हैं. (File Photo: PTI)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. घटक दलों के बीच एक-दूसरे की सीटों पर दावेदारी ने संकट खड़ा कर दिया है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की 15 सीटों पर दावेदारी ने महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी न सिर्फ अपनी पसंद की कुछ स्पेसिफिक सीटों पर अड़े हुए हैं, बल्कि डिप्टी सीएम पद के लिए अपने नाम की घोषणा भी चाहते हैं. तेजस्वी यादव से निराश दिख रहे सहनी अब कांग्रेस और वाम दलों से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisement

सहनी को सिर्फ 12 सीटें देना चाहती है आरजेडी

जानकारी के अनुसार, मुकेश सहनी ने शुरू में 60 सीटों की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी मांग घटाकर 40 और फिर 20 सीटों पर कर दी. अब सहनी 15 सीटों पर समझौते के लिए तैयार बताए जा रहे हैं. हालांकि आरजेडी सूत्रों का कहना है कि पार्टी सहनी को 12 सीटों से अधिक देने के पक्ष में नहीं है. 

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

मांग रहे डिप्टी सीएम का पद

यही नहीं, डिप्टी सीएम पद को लेकर भी सहनी की मांग पर आरजेडी नेतृत्व फिलहाल सहमत नहीं है. बताया जा रहा है कि आरजेडी पर दबाव बनाने के लिए मुकेश सहनी ने गुरुवार को तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला और आखिरकार उसे रद्द कर दिया.

इन सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं सहनी

Advertisement

सहनी जिन 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, वे हैं- अमौर, बथनाहा, गौड़ाबौराम, अलीनगर, रजौली, भभुआ, केसरिया, झंझारपुर, गोपालपुर, सकरा, नौतन, हरनौत, औराई, नालंदा और छातापुर. महागठबंधन के भीतर यह रस्साकशी चुनावी तालमेल को लेकर नई चुनौतियां खड़ी कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement