PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Updates PM Kisan Samman Nidhi Yojana Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले में स्थित उनकी जन्मभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आज, 15 नवंबर को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी कर दी है. देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से दो हजार रुपये भेजे गए हैं.
पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार), 15 नवंबर को सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है. देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से दो हजार रुपये भेजे गए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त के तौर पर किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है.
इन किसानों नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, यहां चेक करें अपना स्टेट्स
-पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज के नीचे दाईं ओर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा.
- फार्मर्स कॉर्नर के ठीक नीचे बॉक्स में ई-केवाईसी (e-KYC) लिखा देखेगा.
- e-KYC पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना आधार नंबर और फिर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
- ओटीपी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- ओटीपी लिखकर सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन बटन पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप Submit करेंगे तो आपका PM KISAN e-KYC सफल हो जाएगा.
ई-केवाईसी के अलावा अन्य वजहों से भी किस्ट अटक सकती है. आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर या पता आदि गलत नहीं होना चाहिए.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि 'पीएम-किसान के तहत 2,000 रुपये का अगला लाभ 15 नवंबर को किसानों के बैंक खाते में डेबिट किया जाएगा.'
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है. जिन किसानों e-KYC नहीं कराई है उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के खूंटी जिले से आज यानी 15 नवंबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11.30 बजे 15वीं किस्त जारी करेंगे. इस पैसे को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा.