PM Kisan Mandhan Yojana: केंद्र सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इसी तरह एक योजना का नाम पीएम किसान मानधन योजना है, जोकि एक पेंशन योजना है. यह योजना किसानों के लिए बनाई गई है, जिसमें बुजुर्ग किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इसके लिए किसानों को एक तय राशि भरनी पड़ती है.
18 साल से 40 साल के बीच वाले किसान खुद को पीएम किसान मानधन योजना के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें 55 रुपये से 200 रुपये के बीच हर महीने जमा करने होंगे. यह राशि उनकी उम्र के हिसाब से तय होगी.
किसानों को यह राशि 60 साल की उम्र तक भरनी होगी. जब 60 साल की उम्र पूरी हो जाएगी तब उन्हें इसका रिटर्न पेंशन के रूप में मिलेगा. सरकार किसान को हर महीने तीन हजार रुपये यानी कि साल में 36 हजार रुपये बतौर पेंशन देगी.
मानधन योजना के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान मानधन योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
- वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.
- साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
- उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
- इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी.