भारी संपत्ति और बेशुमार हीरे-जवाहरात से भरा खजाना. सुनकर ही आंखें चमक उठती हैं, मन रोमांचित हो जाता है. लेकिन ऐसे खजानों में छिपे हैं ना जाने कितने काले रहस्य. रहस्य, जो जान पर भी भारी हैं.खजाना नंबर एक है कनाडा के ओक आइलैंड का तिलिस्मी खजाना.