विदेश मंत्री जयशंकर ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उप प्रधानमंत्री मोट्रोव और विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव के साथ हुई चर्चाओं की जानकारी भी दी. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली में होने वाली सालाना शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी होने की बात कही गई. मॉस्को में विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका के टैरिफ को बेतुका बताया और आंकड़े सामने रखे.