scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कीव के गांव पर रूसी हमले में 6 लोगों की मौत, एक बच्चा भी शामिल

Russia-Ukraine War: कीव के गांव पर रूसी हमले में 6 लोगों की मौत, एक बच्चा भी शामिल

जंग के दसवें दिन रूस ने राजधानी कीव पर कब्जे के लिए घेराबंदी तेज कर दी है. रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है. इसी बीच रूस ने कीव के एक गांव पर हमला कर दिया है. इसमें एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि पस्कोव इलाके से कुछ किलोमीटर दूर रूसी सेना का लंबा काफिला बढ़ता देखा गया है. वहीं. यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव का हाल बेहाल है. हर तरफ तबाही के मंजर है. ओडेसा में रूसी हमले में एक ब्रिज उड़ गया है. ये पुल ओडेसा को ट्रांस्नित्रिया को जोड़ता था. रूस ने पोर्ट सिटी मारियूपोल की भी घेराबंदी कर दी है. देखें

Following the Russian invasion of Ukraine, Moscow troops have continued to hammer Kyiv. Six people, including a child, died in Russian air strike in a village of Ukraine's Kyiv, on Saturday. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement