scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: ग्रैमी अवार्ड्स समारोह के बीच जेलेंस्की का वीडियो संदेश! देखें क्या कहा

Russia-Ukraine War: ग्रैमी अवार्ड्स समारोह के बीच जेलेंस्की का वीडियो संदेश! देखें क्या कहा

ज़ेलेंस्की लगातार दुनिया में अलग-अलग तरीके से यूक्रेन की पीड़ा का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. आज ग्रैमी अवार्ड्स समारोह के बीच जेलेंस्की का एक वीडियो मैसेज दिखाया गया. उन्होंने यूक्रेनी नागरिकों पर हो रहे जुल्म के लिए रूस के लीडर्स को जिम्मेदार ठहराया. जेलेंस्की ने कहा कि 'हम अपनी धरती पर रूस से लड़ रहे हैं, गिरते हुए बमों के साथ एक भयानक सन्नाटा आता है, जो मौत से लिपटा रहता है. इस सन्नाटे को आप अपने म्यूजिक से भरें, और हमारी कहानी बताएं. आप किसी भी तरीके से हमारा सपोर्ट करें, लेकिन खामोश न बैठेंय. ज़ाहिर है एक बार फिर ज़ेलेंस्की की बातें सुनी गईं और तालियां बजाकर उनकी बात का समर्थन जताया गया. लेकिन तालियां बजाकर औपचारिकता निभाना आसान है और ज़मीनी स्तर पर सचमुच यूक्रेन की मदद करना उतना ही मुश्किल.

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy appealed to the viewers of the Grammy Awards to support Ukraine. Watch the video to know what Zelenskyy said.

Advertisement
Advertisement