scorecardresearch
 
Advertisement

रूस को मिली Su-34 लड़ाकू विमानों की नई खेप, जानें खासियत

रूस को मिली Su-34 लड़ाकू विमानों की नई खेप, जानें खासियत

यूक्रेन के खिलाफ़ भीषण होती जंग के बीच रूस को Su-34 लड़ाकू बमवर्षक की एक नई खेप मिली है. यह Su-34 मल्टी रोल फाइटर बॉम्बर लंबी दूरी तक हवाई हमले करने में सक्षम है. इसे जमीन और समुद्र पर निशाना साधने के साथ-साथ खुफिया जानकारी जुटाने के लिए बनाया गया है. यह विमान 4000 किलोमीटर तक उड़ान भरने में सक्षम है और 10,000 किलोग्राम हथियार ले जा सकता है.

Advertisement
Advertisement