प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की यात्रा पर हैं. वह पहले जापान जाएंगे और फिर चीन में आयोजित एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे, जहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हो सकती है. यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध के बीच हो रहा है. पीएम मोदी की यात्रा से ठीक पहले, अमेरिकी प्रशासन की ओर से विरोधाभासी संकेत मिले हैं.