प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियांजन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एससीओ बैठक को लेकर उत्साह व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि "गहन चर्चा होगी, कई देशों के नेताओं से मिलूंगा।" इस बैठक पर न केवल एससीओ के सदस्य देशों की, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. एससीओ में व्यापार एक मुख्य मुद्दा है, लेकिन इसके साथ ही आतंकवाद का मुकाबला भी एक अहम बिंदु है.