पाकिस्तान में जो कुछ भी न हो जाए वो कम है. अजूबा देश, अजूबे लोग और अजूबी हरकतें. न्यूज चैनल पर चल रहा था लाइव शो. बहसबाजी हो रही थी. लेकिन सूरमा बातों से नहीं माने, लात-घूंसों पर आ गए. मारपीट शुरू हो गई और इसका वीडियो दुनिया भर में हो गया वायरल. पाकिस्तान के लोग खुद इसकी आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने का कहना है कि भारत में भी ऐसा होता है, लेकिन पाकिस्तान का मामला नेक्स्ट लेवल का है. देखें वीडियो.