बाल्टिक सागर में नॉर्ड स्ट्रीम 1 गैस पाइप लाइन में गैस लीक होने की खबर सामने आ रही है. उधर, डेनमार्क ने Nord Stream में लीक होने के बाद अपने एनर्जी सेक्टर के लिए अलर्ट जारी किया है. रूस से Nord Stream 1 के जरिए ही जर्मनी तक गैस पहुंचाई जाती है.