नेपाल में जेंजी आंदोलन के दौरान देश की 25 जेलों से 15 हजार कैदी फरार हो गए. नेपाल पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विनोद धीमेरे ने नेपाली मीडिया को बताया है कि अब तक गिनती के हिसाब से नेपाल के अलग-अलग 25 जिलों से कुल कैदी भाग चुके हैं. नेपाल की सेना भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है.