बीजिंग में एक परेड के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बीच एक महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. लगभग एक घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के कब्जे से आजाद कराए गए कुर्स्क इलाके में उत्तर कोरियाई सैनिकों की जबरदस्त वीरता का जिक्र किया. बैठक के बाद दोनों नेता एक ही कार में रवाना हुए. इस दौरान उनमें 'पहले आप-पहले आप...' वाले हालात देखने को मिले.