भारत में बने Cough Syrup की वजह से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है. सीरप में डाइथिलीन ग्लायकोल और इथिलीन ग्लायकोल की मात्रा जरूरत से ज्यादा पाई गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अब इस मामले की जांच भी शुरू हो गई है.