scorecardresearch
 
Advertisement

नेपाल में PM पद पर छिड़ी जंग, आखिर आपस में क्यों बंटे Gen Z? देखें

नेपाल में PM पद पर छिड़ी जंग, आखिर आपस में क्यों बंटे Gen Z? देखें

नेपाल में नई सरकार के गठन को लेकर मतभेद सामने आ रहे हैं. पिछली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे युवा गुट अब आपस में भिड़ गए हैं. काठमांडू के सेना मुख्यालय में नए प्रधानमंत्री के नाम को लेकर मारपीट हुई. युवाओं का हर गुट अपने मनपसंद नेता को अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है. दावेदारों में काठमांडू के मेयर बालेन शाह, सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की और 'लाइट मैन' कुलमान घीसिंग शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement