scorecardresearch
 
Advertisement

चीन सरकार के विरोध की Jack Ma ने चुकाई भारी कीमत, Alibaba ने गंवाए 25.52 लाख करोड़ रुपये

चीन सरकार के विरोध की Jack Ma ने चुकाई भारी कीमत, Alibaba ने गंवाए 25.52 लाख करोड़ रुपये

चाइनीज कंपनी अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा को चीनी सरकार के मुखालफत करने का कीमत चुकानी पड़ी है. मुखालफत की वजह से अलीबाबा ग्रुप को 344 अरब डॉलर यानी की करीब 25 लाख 52 हजार करोड़ रुपए का घाटा सहना पड़ा है. हांगकांग के शेयर बाजार में, अलीबाबा के शेयर पिछले साल अक्टूबर में रिकॉर्ड हाई स्तर पर ट्रेड कर थे, जो अब रिकॉर्ड लो स्तर पर आ गए हैं. यह अक्टूबर 2020 के अपने रिकॉर्ड स्तर से करीब 43 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement