भारी बर्फबारी की वजह से सिर्फ इंसानों को ही दिक्कत नहीं हो रही है आफत बेजुबान पशुओं के लिए भी आई है. अमेरिका के ओरेगन में एक झील जम गई. एक बारहसिंघा जैसा पशु इसपर दौड़ रहा था कि एक जगह पानी में फंस गया. घंटों की मशक्कत के बाद इस बारहसिंघा को बचाया गया.